Close-up View of mango milkshake in a glass

मैंगो मिल्कशेक – mango milkshake recipe

हैलो दोस्तों, आप और हम सब आम को फल के रूप में खाते ही है, आम से हम बहुत कुछ बना सकते है आम सभी लोगों को बहुत पसंद होते है, ज़्यादातर बच्चे, जवान आम को मजे से खाते हैं गर्मियों में आने वाला सबसे ज्यादा पसंदीदार फल आम सभी का पसंदीदा रहता है और आम गर्मियों के समय आसानी से उपलब्ध हो जाते है! गर्मियों में अगर आम को शेक के रूप में बनाए जाये तो ये इतना स्वादिष्ट और डिलीशियस बनता हैं की पीकर मजा आ जाता है तो चलिए मैंगो मिल्कशेक को बनाना शुरू करते है|

आप इस रेसिपी को ध्यान से पढ़े तभी आप एकदम टेस्टी और डिलीशियस अपना मनपसंद शेक घर पर बना पाएंगे|

कुछ अन्य स्वादिष्ट रेसीपीज/पोस्ट

नोट्स:- मैंगो मिल्कशेक बनाने में ध्यान रखने वाली बातें

1. मैंगो मिल्कशेक बनाने के टाइम मैंने 1 टेबल स्पून चीनी मिलाई है! अगर आप खटे आम को use करेंगे तो चीनी की मात्रा बढ़ा दे!

2. मैंगो मिल्कशेक में आप आइस क्रीम का भी use कर सकते है इसमें टूटी-फूटी भी डाल सकते है!

मैंगो मिल्कशेक
मैंगो मिल्कशेक – mango milkshake recipe

घर पर बनाएं टेस्टी व स्वादिष्ट वो भी सरल स्टेप के साथ मैंगो मिल्कशेक

Type: Drinks

Cuisine: World

Keywords: mango milkshake, fresh mango shake

Recipe Yield: 2

Preparation Time: PT15M

Cooking Time: PT0M

Total Time: PT15M

Recipe Ingredients:

  • आम (दो पके हुए छोटे टुकड़े में कटे हुए)
  • दूध : दो गिलास
  • चीनी : एक टेबल स्पून
  • पिस्ता : ½ कटोरी (बारीक़ कटे हुए)
  • बादाम : ½ कटोरी (बारीक़ कटे हुए)
  • काजू : एक टेबल स्पून (बारीक़ कटे हुए)
  • आइस क्यूब : 4-5

Recipe Instructions: मैंगो मिल्कशेक बनाना शुरू करने से पहले हमने mango (आम) को अच्छे से धोकर ही काटना है! आम के हमने छिलका उतारकर टुकड़ो में काटना है,अब हमने मिक्सी ब्लेंडर में आम, दूध और चीनी साथ में ही आइस क्यूब डालकर मिक्सी को चलाना है! आम को हमने तब तक चलाना है जब तक की शेक बन कर तैयार न हो जाए! कुछ मिनटों में ही शेक हम तैयार कर सकते है! अब हमारा मैंगो मिल्क शेक बनकर एक दम तैयार है! अब हमने बादाम, काजू, पिस्ता बारीक़ काट कर सर्व कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *