Close-up View of Chai Patti Wale Chole in a White bowl.

चाय पत्ती वाले छोले की रेसिपी – chai patti wale chole

हैलो दोस्तों, हम सब छोले की सब्जी तो खाते है और हमारे यहां घरो में कई प्रकार के छोले बनते है लेकिन आज हम कुछ स्पेशल छोले लेकर आए है जो खाकर आप कहेगे बार बार हम खाए और खाकर उगलिया चाटते रहे जायेगे! आप सब भी ज़रूर घर पर चायपत्ती वाले छोले बनाए! (chai patti wale chole) ये छोले हम परांठे, पूरी और चावल के साथ भी खा सकते है छोले सबके साथ बहुत स्वादिस्ट लगते है! छोले एक भारतीय व्यंजन के रूप में जानने वाली रेसिपी है यह प्याज़, टमाटर और भारतीय मसालों का इस्तेमाल करके बनाई जाती है! यह उतर-भारतीय व्यंजनों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध करी में से एक है! जोकि पंजाब, दिल्ली जैसे क्षेत्रों में बहुत लोकप्रिय है। इसे आप प्रेशर कुकर में भी बना सकते है!

तो चलिए इस बार आप भी स्वादिस्ट चाय पत्ती वाले छोले की रेसिपी/पोस्ट बनाकर अपने परिवार वालों को खिलाकर उन्हें इंप्रेस करें.आप इस रेसिपी को ध्यान से पढ़े तभी आप एकदम लाजबाब चाय पत्ती वाले छोले घर पर बना पाएंगे|

कुछ अन्य स्वादिष्ट रेसीपीज/पोस्ट

  1. सफ़ेद छोले बनाने की रेसिपी
  2. लोबिया की सब्जी
  3. गाजर आलू गोबी की सब्जी

नोट्स:- चाय पत्ती वाले छोले बनाने में ध्यान रखने वाली बातें

1. ध्यान रहे छोले हमने रात में भिगोकर रखने है लगभग 8-10 घंटे के लिए!

2. चाय पत्ती वाले छोले के मसाले को तैयार करने के समय ध्यान रखना है की हल्दी नहीं डालनी है!

3. छोले उबलने के बाद उससे दबा कर ज़रूर देखे की वो अच्छे तरह से उबल गए है कच्चे तो नहीं रह गए! अगर कुछ कसर रहती है तो दुबारा सीटिया लगवाओ!

4. चाय पती छोले बनाने के समय जब छोले को सीटियां लगवाए तब चायपत्ती की पोटली को उसी टाइम डाल दे, या आप टी बैग भी डाल सकते हो!

5. छोले को थोड़ा सा मैश कर लेंगे, मेशिंग करने से ग्रेवी अच्छी बनती है और छोले का स्वाद दुगना और रंग भी शानदार निखर कर आता है!

FAQ

चाय पत्ती की पोटली की जगह हम चाय पत्ती का पानी भी डाल सकते है?

जी हां हम चाय पत्ती का पानी भी डाल/इस्तेमाल कर सकते है

आपने चना मसाला कौन से ब्राण्ड का इस्तेमाल किया है!

एवरेस्ट चना मसाला पाउडर

जो चना आपने लिए है वो कोई स्पेशल है या नॉर्मल है?

चाय पत्ती वाले छोले बनाने के लिए हमने नॉर्मल चने लिए है

क्या आपने चने उबालते वक़्त वही पानी डाला जो की पहले चने मै छान लिया था और सबसे बाद में आप ने कौनसा छोंका लगाया!

जी हां जिस पानी मैं उबाला था उसी को यूज़ किया है & सरसो के तेल मैं देगी मिर्च का तड़का/छोंका लगा सकते है!

चाय पत्ती वाले छोले की रेसिपी
चाय पत्ती वाले छोले की रेसिपी – chai patti wale chole

घर पर बनाएं टेस्टी व स्वादिष्ट वो भी सरल स्टेप के साथ चाय पत्ती वाले छोले

Type: Main Dish | Curry

Cuisine: Indian, North Indian | Delhi | Punjab

Keywords: Vegetarian

Recipe Yield: 4

Preparation Time: PT20M

Cooking Time: PT1H

Total Time: PT1H20M

Recipe Ingredients:

  • सफेद चना : एक कप
  • चाय की पत्ती : एक चम्मच या 1-2 टी-बैग
  • टमाटर : एक टमाटर
  • प्याज : दो बड़े प्याज (बारीक़ कटे हुए)
  • अदरक : दो बड़े टुकड़े (बारीक़ कटे हुए)
  • लहसुन : 4-5 कालिया
  • हरी मिर्च : 2-3 (बारीक़ कटी हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर : :½ टी स्पून
  • तेल : 3 चम्मच
  • नमक : एक स्पून (स्वादानुसार)
  • हरा धनिया : दो स्पून (बारीक़ कटा हुआ)
  • तेज पत्ता : 2-3 पतिया
  • इलायची : एक बड़ी इलायची
  • साबुत धनिया : ½ टी स्पून
  • जीरा : ½ स्पून
  • काली मिर्च : 4-5 काली मिर्च
  • सूखी लाल मिर्च : 2-3 सूखी लाल मिर्च (डंडी)
  • लौंग : 2-3
  • दालचीनी : एक इंच लम्बा टुकड़ा
  • पुदीना (बारीक़ कटा हुआ)

Recipe Instructions: हमने सफ़ेद छोले बनाने के लिए सबसे पहले रात को चने भिगोने है करीब 8-10 घंटे! अगले दिन सुबह बनानी है तो हमने चने को सुबह कुकर में डालकर उसमे नमक मिक्स करके और पानी ऐड करके हमने प्रेशर कूकर में 5-7 सीटियां आने देनी है जब तक छोले पके न तब तक सीटियां लगवानी है! आप चाहे तो चायपत्ती की पोटली भी डाल सकते है! साथ ही हमने दूसरे गैस पर पैन रखना है और चायपत्ती के 2 चमच्च डालकर हमने उबालने के लिए रख देना है या फिर आप मलमल के कपड़े में चाय पत्ती की पोटली को बना कर रख लेना और छोले के रंग को अधिक गहरा रंग लाने के लिए हमने और स्वाद बढ़ाने के लिए हमने चाय पत्ती को डालना होता है! सीटिया लगने के बाद हमने गैस को बंद कर देना है! जब प्रेशर कूकर की सिटी निकल जैगी और चायपत्ती की पोटली को निकाल लो और उबाले हुए चने को हमने पानी अलग करके छान लेना है और पानी हम बाद में use करना है तो पानी को फेकना नहीं है! मध्यम आंच पर हमने कड़ाई रखनी है और उसमे सबसे पहले तेज पत्ता, इलायची(बड़ी) और धनिया साबुत जीरा काली मिर्च, लाल मिर्च सूखी और लौंग दालचीनी डालकर एक मिनट तक हिलना है! टमाटर को मिक्सी में पीस कर हमने प्यूरी बना लेनी है! हमने गैस पर एक कड़ाई रखनी है और तेल डालकर प्याज़ को भूनना है और प्याज़ को तब तक भूंने जब तक की वो हल्का ब्राउन रंग का न हो जाए! अदरक-लहसुन और कटी हुए हरी मिर्च को डालकर भूंने फिर इसने टमाटर की प्यूरी और नमक डालकर अच्छे से उबाला आने दे और तब तक पकाए जब तक की मसाला अपना तेल न छोड़ दे और हल्दी लाल मिर्च डालकर अच्छी से मिलाए! अब आयी बारी छोले डालने की छोले डालकर हमने हिलांना है और जरूरत के अनुसार पानी डालना है जो पानी हमने चने उबलने के बाद अलग करा था! ग्रेवी को गाढ़ा होने तक हमने पकाना है और 5-7 मिनट तक समय लगेगा! अब हमारे चायपत्ती वाले छोले बनकर तैयार है इससे हमने हरे पुदीना से गार्निश करे और आप अपने मन चाहे चावल, परांठे और पूरी जो आपको अच्छा लगे आप खा सकते है!

7 thoughts on “चाय पत्ती वाले छोले की रेसिपी – chai patti wale chole”

  1. Life mai phale baar itne aasan tarike se recipe banne ka tarika dekha hai . Pure family ne 💖 Dil se kahya hai .chole.. par chahye patti ki sath jho combination bna diya . delicious

  2. Dil se dua hai ap or ache ache recipe lekr aage.. Acha LGA MeRA first experience tha online recipe sikh kr banne ka. Acha LGA.. Thanks

  3. Meine kai baar koshish kri thi banne ki pr kabhi ache se ban nhi paye but aapi website se dekh kr step by step read krke recipe banai tho bahut ache se bani. Thank u so much..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *