हैलो दोस्तों, आप और हम सब स्ट्रॉबेरी को फल के रूप में खाते है, स्ट्रॉबेरी से हम बहुत कुछ बना सकते है स्ट्रॉबेरी सभी को बहुत पसंद आता है, गर्मियों में आने वाला सबसे ज्यादा पसंदीदार फल स्ट्रॉबेरी सभी का पसंदीदा रहता है और गर्मियों के समय ये आसानी से उपलब्ध हो जाते है! बच्चे, बूढ़े जवान सब इसके मज़े से स्वाद लेते है. गर्मियों में अगर ये पीने को मिल जाये तो मुँह का स्वाद दुगना हो जायेगा ये इतना डिलीशियस बनता है जिसकी कोई बात ही नहीं,.सब लोगो का पसंदीदा और ठंडा ठंडा स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक अगर किसी का मन नहीं होगा तब भी उसको ये पसंद आएगा। तो आप ये स्ट्रॉबेरी शेक को बच्चों को घर पर बनाकर पिलाएं डिलीशियस और ठंडा ठंडा शेक और आनद ले! तो चलिए स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक को बनाना शुरू करते है|
आप इस रेसिपी को ध्यान से पढ़े तभी आप एकदम टेस्टी और डिलीशियस अपना मनपसंद शेक घर पर बना पाएंगे|
कुछ अन्य स्वादिष्ट रेसीपीज/पोस्ट
नोट्स:- स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने में ध्यान रखने वाली बातें
1. स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने के टाइम मैंने 1 टेबल स्पून चीनी मिलाई है! चीनी की मात्रा को कम ज्यादा बढ़ा सकते है!
2. स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक में आप आइस क्रीम का भी use कर सकते है इसमें टूटी-फूटी भी डाल सकते है!
स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक
घर पर बनाएं टेस्टी व स्वादिष्ट वो भी सरल स्टेप के साथ स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक
Type: Drinks
Cuisine: World
Keywords: strawberry milkshake, Fresh Strawberry shake
Recipe Yield: 3
Preparation Time: PT10M
Cooking Time: PT0M
Total Time: PT10M
Recipe Ingredients:
- स्ट्रॉबेरी: 300 ग्राम
- दूध: दो गिलास
- चीनी: एक टेबलस्पून
- पिस्ता: ½ कटोरी (बारीक़ कटे हुए)
- बादाम: ½ कटोरी (बारीक़ कटे हुए)
- काजू: एक टेबलस्पून (बारीक़ कटे हुए)
- आइस क्यूब: 4-5
Recipe Instructions: स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक को बनाना शुरू करने से पहले हमने स्ट्रॉबेरी के हरे रंग के डंडल को काटकर या निकालकर अच्छे से धोकर रखना है! स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनाने के लिए हमने स्ट्रॉबेरी को दो हिस्सों में काट लेना है! अब हमने मिक्सी ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, दूध और चीनी साथ में ही आइस क्यूब डालकर मिक्सी को चलाना है! स्ट्रॉबेरी को हमने तब तक चलाना है जब तक की शेक बन कर तैयार न हो जाए! कुछ मिनटों में ही शेक हम तैयार कर सकते है! अब हमारा स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक बनकर एक दम तैयार है! अब हम बादाम, काजू, और पिस्ता को बारीक़ काट कर स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक को सर्व कर सकते है!
Looking soo yummy