लाजवाब सफ़ेद छोले घर पर बनाएं
घर पर इस तरह आसानी से बनाएं लाजवाब सफ़ेद छोले।
Type: Main Dish
Cuisine: Indian
Keywords: Vegetarian
Recipe Yield: 4
Preparation Time: PT15M
Cooking Time: PT1H
Total Time: PT1H15M
Recipe Ingredients:
- सफेद चने : 250 ग्राम
- प्याज का पेस्ट : 1 चम्मच
- अदरक लहसुन की पेस्ट : 1 चम्मच
- टमाटर की प्यूरी : 2 टमाटर
- दालचीनी : 2 टुकड़े
- तेज़पत्ता : 2
- बड़ी इलायची : 1 बड़ी
- हरी इलायची : 2 छोटी
- जीरा : 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर : 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर : 1 चम्मच
- धनिया पाउडर : 1 चम्मच
- जीरा पाउडर : 1 चम्मच
- तेल : 4 चम्मच
- हरा धनिया : 1 कप
- नमक (स्वादानुसार)
- छोले मसाला : 1 चम्मच
- अमचूर पाउडर : 1 चम्मच
- घी: 1 चम्मच
- हरी मिर्च : 4 कटी हुई
Recipe Instructions: सबसे पहले सफ़ेद छोले बनाने के लिए हमे रात भर के लिए छोले को भिगोकर रखना होगा, या आप 6-7 घंटे के लिए भी भिगोकर रख सकते है! सफ़ेद छोले अगले दिन देखगे आप पहले से साइज में चने को देखेंगे तो वो फुले होंगे अब हमने इसमें कुक्कर में छोले डालकर साथ में पानी डालकर उसमे नमक डालकर प्रेशर कुक्कर को बंद करके सीटिया लगवानी है! कुक्कर हमने गैस पर medium flame पर हम रखकर 4-5 सीटी आने तक सफ़ेद चने को उबालना है! अब 4-5 सीटिया आने तक हमने कुक्कर को बंद कर देना है और प्रेशर निकल जाए उसके बाद खोलकर देख ले की चने उबाल गए है! अब हमारे छोले उबाल गए है! अब हम एक गैस पर पैन रखेंगे और उसमे तेल को गर्म करने के लिए रखेंगे और तेल के गर्म होने के साथ ही हम उसमे जीरा, दालचीनी, तेजपत्ता, हरी-मिर्च, बड़ी इलायची, और छोटी हरी इलायची को डालकर भुने! इसके चटकते ही हम इसमें प्याज का पेस्ट को डालकर भुनेगे, और ब्राउन या भूरे रंग का होने तक ये भुनगे! प्याज़ को भुने के बाद हमने इसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर कुछ सेकण्ड्स के लिए हमने भूनना है या आप कहे सकते है पकाना है! अब हमने मसाला भूनकर 2 टमाटर की प्यूरी जो मिक्सी में पिसी हुई प्यूरी को हमने डालकर हिलाना है! और उसके बाद हमने नमक, हल्दी, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर डालकर अच्छे से भुने और तब तक भुने जब तक की तेल न छूटने लग जाए! और हमने ये ध्यान रखना है की फ्लेम medium ही रखकर बनाना है! जब तेल छोड़ने लग जाए उसके बाद आप उबले हुए छोले डाल दीजिये और थोड़ा सा उबले हुए चने/छोले का पानी मिला दीजिये, और साथ ही हिलाते रहे, साथ में ही चना मसाला और अमचूर पाउडर को डालकर अच्छे से हिलाए और 5 मिनट के लिए ढक्कन बंद करके low फ्लेम में इसे पकाए कुछ मिनट बाद आप ढक्कन को हटाकर देखेंगे तब आपको पानी सुखकर थोड़ा सा गाढ़े छोले बने दिखेंगे और अब हमारे छोले बनकर तैयार है! जरूरत के अनुसार आप पानी डाल सकते है यहाँ पर आपको अलग से पानी की ज़रूरत नहीं है आप छोले का उबला हुआ पानी ही ले सकते है! छोले के साथ हम पूरी, परांठा, नान, कुल्चे कुछ भी परोस सकते है सभी के साथ ये बहुत ही स्वादिस्ट लगते है! आप साथ में प्याज़ काटकर नीबू डालकर भी साथ में खा सकते है छोले का स्वाद दुगना हो जाएगा!
I tried this recipe and it turned out so good. Everybody liked it so much. Thanks for such a yummy recipe!
THANKS FOR SHARING.